तिरुपति मंदिर के स्टाफ पर कोरोना की मार, 743 पॉजिटिव तीन की मौत

 10 Aug 2020  660

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सुप्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के कर्मचारियों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है जिसमें 743 शामिल है. इसके अलावा तीन कर्मचारियों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के कुछ पुजारियों सहित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानमके कम से कम 743 कर्मचारियों को राज्य में लॉकडाउन में छूट के बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार मंदिर कर्मचारियों ने कहा कि अब तक यहां 11 से जून तीन लोगों की मौत हुई है. टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने नौ अगस्त को जानकारी दी कि 743 संक्रमितों में से तीन कर्मचारियों ने की मौत हो गई और लगभग 402 कर्मचारी अबतक संक्रमण से उबर चुके हैं. जबकि 338 लोगों का इलाज विभिन्न कोविड-19 देखभाल सुविधाओं से चल रहा है. तिरुमाला में प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर को 11 जून को ढाई महीने तक बंद रहने के बाद फिर से खोला गया था. बहरहाल कोरोना की खबर से यहां हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.