भंडारा में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत

 09 Jan 2021  985

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
नवजात शिशुओं के पैदा होने के बाद की ख़ुशी मातम में बदल गई है. महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शनिवार की देर रात हुआ। जिन नवजात शिशुओं की मौत हुई उनकी उम्र 1 दिन से लेकर 3 महीने के बीच की है. आग शॉर्ट सर्किट से लगी। जिलाधिकारी संदीप कदम, वसंत जाधव, अनिकेत भारती, सिविल सर्जन डॉ.प्रमोद खंडाते मौके पर मौजूद हैं। डिप्टी डायरेक्टर(हेल्थ) संजय जायसवाल भी नागपुर के लिए पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपेऔर जिलाधिकारी से बात की है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आपातकाल  स्तर पर सभी अस्पतालों का ऑडिट करने का आदेश दिया है। सिविल सर्जन प्रमोद खंडाते के अनुसार आग तडके 2 बजे लगी और 7 बच्चों को बचा लिया गया है। लेकिन 10 बच्चों को नहीं बचाया गया और उनकी झुलस कर मौत हो गई। एक वॉर्ड में कुल 17 शिशु भर्ती थे। मरने वाले बच्चों का फिलहाल पोस्टमार्टम नहीं होग लेकिन दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भंडारा में हुए हादसे पर दुख जताया है। राष्ट्रपति ने कहा कि अस्पताल में शिशुओं की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है। घटना में अपनी संतानों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। बता दें कि नवजात शिशुओं की अचानक मौत से मातम का माहौल बन गया है.