सड़क जाम में दो महीने के मासूम की गई जान

 23 Mar 2021  1415

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सड़कों पर जाम लगना भले ही आम बात हो, मगर उसी जाम की वजह से कई बार कोई बीमार अस्पताल नहीं पहुंच पाता तो जान जाने का कारण जाम ही बन जाता है। शराब की तस्‍करी पर रोक के चक्‍कर में मंगलवार की सुबह एक नवजात शिशु की सांसें थम गईं। हर एक वाहन की जांच के कारण नवादा में तीन दिनों से महाजाम लगा है। इसी जाम में झारखंड के रांची से बिहार के बख्तियारपुर आ रही बस में सवार दो महीने के एक बच्‍चे की मौत हो गई। परिजनो व बस यात्रियों का कहना था कि करीब पांच घंटे से जाम में फंसे होने के कारण बच्‍चे को न मां का दूध मिल सका और न पानी। इस कारण उसने दम तोड़ दिया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जानकारी अनुसार जीवन ज्‍योति नामक की बस (जेएच 09 एक्स 3587) रजौली थाना क्षेत्र के दीवार घाटी के पास जाम में फंसी थी। करीब पांच घंटे से जाम लगा था। गर्मी के कारण यात्री व्‍याकुल थे। इसी क्रम में यह घटना हो गई। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। बस में बैठे किसी यात्री ने यह वीडियो बनाया है। वीडियो में कहा जा रहा है, कि रजौली चेक पोस्ट पर जांच होने की वजह से बस पांच घंटे से घाटी में जाम में फंसी हुई थी। इस दौरान पानी नहीं मिलने से बच्‍चे की मौत हो गई। इसके बाद उसके अभिभावकों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया। बस में बैठे यात्री ने वीडियो के माध्‍यम से नवादा के डीएम से आग्रह किया है कि इसे तुरंत संज्ञान में लेकर जाम हटवाएं। जाहिर है अगर समय रहते किसी ज़रूरतमंद को सुविधा नहीं मिली तो ऐसे और भी मामले बढ़ सकते हैं।