ग्रामीणों के विरोध के बाद कोरोना का टीका लगानेवाली टीम को भागना पड़ा

 28 May 2021  816

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना वैक्सीन को लेकर आज भी देश के अनेक लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जानकारी में कमी को लेकर वैक्सीनेशन के लिए मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के ग्राम रोरिया और डोडरी पहुंची पोरसा स्वास्थ्य केंद्र की टीम को टीकाकरण कार्यक्रम बिना संपन्न कराए ही वापस लौटना पड़ा है। पोरसा के विकास खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी पी पाराशर ने यहां बताया कि जिले के पोरसा स्वास्थ्य केंद्र की टीम ग्रामीणाें के वैक्सीनेशन के लिए कल ग्राम रोरियापूरा और डोडरी गई थी, जहां लगभग 200 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जानी थी। लेकिन ग्रामीणों ने टीकाकरण के प्रति जानकारी और जागरूकता के अभाव में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीणाें की मांग थी कि स्वास्थ्य अमला लिखित में दे की टीका लगाने के बाद बुखार नहीं आएगा और टीका लगवाने वाले व्यक्ति की तबियत खराब नहीं होगी। उन्होंने बताया कि डोडरी पंचायत के रोरिया पूरा और रजोधा के कुछ ग्रामीणोें को पहला डोज लगने के बाद बुखार आ गया था। इसलिये ग्रामीण वैक्सीन का पहला डोज तो छोड़िये, वे अब दूसरा डोज लगवाने तैयार नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और टीम को वहां से बेरंग वापस लौटना पड़ा। जाहिर है टीकाकरण के खिलाफ अबतक ग्रामीणों के मन में खौफ बना हुआ है।