ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में पाकिस्तान को 62 रन से हराया

 21 Oct 2023  451

संवाददाता/in24 न्यूज़.
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में शुक्रवार रात को 62 रन से हरा दिया। ओपनर डेविड वॉर्नर (163) और मिचेल मार्श (121) की शतकीय पारियों के बाद अपने गेंदबाजों के कमाल के बूते पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की यह शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद लगातार दूसरी जीत है, जबकि पाकिस्तान की शुरुआती दो मैच जीतने के बाद लगातार दूसरी हार।  बंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के छोटे ग्राउंड में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसके बाद वॉर्नर और मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 203 गेंद में 259 रन की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 367 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में पाकिस्तान अच्छी शुरुआत के बावजूद 45.3 ओवर में 305 रन ही बना पाया और 62 रन से मुकाबला गंवा बैठा। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने चार विकेट चटकाए। पाकिस्तान को हराने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब उसके दोनों ओपनर ने शतक लगाए हों। वार्नर-मार्श ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी 259 रन की ओपनिंग साझेदारी जमाई। विश्व कप में पांचवें शतक के साथ वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के ही रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली। पाकिस्तान की हार पर कई सवाल खड़े किये जा रहे हैं।