जल्द शुरू होगा 5जी का ट्रायल

 06 Oct 2018  3057
संवाददाता/in24 न्यूज़. 

जल्द शुरू होगा 5जी का ट्रायल। चीन की दूरसंचार उपकरण निर्माता हुवेई इस साल के दिसंबर के अंत तक भारत में 5 जी पर फील्ड ट्रायल शुरू करने की योजना बना रही है. हालांकि भारत सरकार को इसके लिए कंपनी को टेस्ट स्पेक्ट्रम आवंटित करने की जरूरत होगी.

हुवेई इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जे चेन के अनुसार कंपनी 5जी परीक्षण करने के लिए भारत को पहला बनाना चाहती है और टेस्ट स्पेक्ट्रम आवंटन के संबंध में दूरसंचार विभाग (डीओटी) से बात कर रही है. चेन ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा "हमने डीओटी को विस्तृत प्रस्ताव दिया है. परीक्षणों के लिए 3,400-3,600 मेगाहट्र्ज बैंड में 100 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम के लिए कहा है''.

वर्तमान में दुनिया भर में 5 जी पर 150 फील्ड परीक्षण चल रहे हैं लेकिन इसमें भारत शामिल नहीं है.