होशियार! दो दिन के लिए शत डाउन हो सकता है इंटरनेट

 12 Oct 2018  2530
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

आज के दौर में इंटरनेट हर किसी के लिए ज़रूरत है. अगर आपका इंटरनेट अचानक बंद हो जाये तो आपको कैसा लगेगा? जी नहीं , ये कोई मज़ाक नहीं है, हो सकता है अगले 48 घंटे देश भर में इंटरनेट की सेवाएं बंद रहेंगी. ग्लोबल इंटरनेट शटडाउन के चलती अगले 48 घंटे में दुनिया में किसी भी जगह इंटरनेट की सेवाएं काम नहीं करेंगी. इंटरनेट कॉर्पोरेशन ऑफ असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स ने बताया कि इस दौरान क्रिप्टोग्राफिक की बदलकर मेंटनेंस का काम किया जाएगा. इससे इंटरनेट की अड्रेस बुक या डोमेन नेम सिस्टम को प्रोटेक्ट करने में सहायता मिलेगी. आईसीएएनएन  ने इस बारे में कहा है कि दुनिया भर में साइबर अटैक की बढ़ती घटनाओं से बचने के लिए इंटरनेट में मेंटनेंस का यह काम करना जरूरी हो गया है.

कम्युनिकेशन्स रेगुलेटरी अथॉरिटी ने में कहा, ''ग्लोबल इंटरनेट शटडाउन, सुरक्षा, स्थिर और लचीले डीएनएस के लिए बेहद जरूरी है.'' दुनिया भर में इंटरनेट की ठप्प सेवाओं के लिए अथॉरिटी ने आगे बताया, ''स्पष्ट कर दें कि, अगर यूजर्स के नेटवर्क ऑपरेटर्स या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स इस बदलाव के लिए तैयार नहीं हैं तो कुछ इंटरनेट यूजर्स को इससे परेशानी हो सकती है. हालांकि, उचित सिस्टम सिक्यॉरिटी एक्सटेंशन्स को इनेबल कर इस प्रभावक को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है.''