मेक्सिको सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत

 11 Sep 2022  402

संवाददाता/in24 न्यूज़.
ईंधन ले जा रहे एक टैंकर ट्रक और यात्री बस के बीच उत्तरी मेक्सिको (northern mexico) में शनिवार को भीषण टक्कर होने पर इस दुर्घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना सुबह होने से पहले उत्तरी शहर मॉन्टेरी की ओर जाने वाले राजमार्ग पर हुई। टक्कर से दोनों वाहन पूरी तरह से जल गए। तमुलिपास राज्य पुलिस को शुरू में नौ मृतकों के शव मिले, लेकिन दोपहर तक अभियोजकों ने कहा कि नौ शव और बरामद किए गए थे। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। ईंधन ट्रक का चालक स्पष्ट रूप से बच गया और उसकी जांच की जा रही है। बस मध्य राज्य हिडाल्गो से निकली थी और मॉन्टेरी की ओर जा रही थी। इस हादसे से मातम का माहौल बन गया है।