बुलेट ट्रेन के लिए जापान ने दिए 5,500 करोड़

 29 Sep 2018  1320
संवाददाता/in24 न्यूज़। जापान ने शुक्रवार को मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 5,500 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दे दी. जापान के दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह राशि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट (एमएएचएसआर) की किश्त -1 का हिस्सा थी. बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रभारी फंडिंग बॉडी जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) ने साथ ही हावड़ा मैदान से बीच साल्ट लेक सेक्टर वी के बीच मीटर रेल प्रणाली के लिए 1,600 करोड़ रुपये जारी किए. परियोजना के लिए किश्त -1 में ऋण की कुल राशि 25,903 मिलियन जापानी येन है, जो लगभग 5,500 करोड़ रुपये हैं. पश्चिम बंगाल परियोजना कोलकाता ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना का हिस्सा है.