आतंकी मसूद अजहर को जानलेवा रोग
09 Oct 2018
1401
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अज़हर एक जानलेवा की चपेट में है. भारतीय खुफिया अधिकारियों का कहना है कि बीमारी ने उसे बिस्तर पर ही सीमित कर दिया गया है और प्रस्तावित देवबंदी संगठन अब दो भाइयों में विभाजित हो गया है. अजहर का छोटा भाई, राउफ असघर और अथार इब्राहिम भारत और अफगानिस्तान पर जिहादी हमलों की योजनों में शामिल हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार 50 वर्षीय अज़हर को रीढ़ की हड्डी और किडनी में परेशानी है. अज़हर रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में इसका इलाज करवा रहे थे, लेकिन पिछले क़रीब डेढ़ साल से वो बिस्तर पर ही हैं. हालांकि भारतीय राजनयिकों द्वारा अजहर की बीमारी की पुष्टि नहीं की गई है.