चीन ने लद्दाख में घुसाया हेलिकॉप्टर और अरुणाचल में लगाया टेंट

 15 Oct 2018  1442
संवाददाता/in24 न्यूज़. 
चीन का दोस्ती करे और कब धोखा दे यह कहना बहुत मुश्किल है. डोकलाम विवाद के बाद एक बार फिर चीन ने भारतीय सीमाओं में घुसने की हिमाकत की है. इस बार चीनी सैनिकों ने दोतरफा धोखेबाजी की है. जहां एक तरफ चीन ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में हेलिकॉप्टर से भारतीय हवाई सीमा में घुसने की कोशिश की है, वहीं दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश में चीनी सुरक्षाबलों को देश की सीमा के अंदर देखा गया है.

खबर है कि लद्दाख में हवाई सीमा का उल्लंघन करने वाले चीनी सैनिकों ने जमीनी बॉर्डर को भी पार कर लिया. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में पता चला है कि चीन के दो हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में देखे गए हैं. ये दोनों हेलिकॉप्टर बीते 27 अगस्त को सुबह करीब 9 बजे लद्दाख के बुर्तसे और ट्रैक जंक्शन पोस्ट के आसपास देखे गए हैं.