अहलान मोदी इवेंट में भारतीय समुदाय के बीच बोले पीएम मोदी : हर धड़कन कह रही है भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद

 14 Feb 2024  863

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
अपने दो दिवसीय दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में हैं। यहां उन्होंने मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अहलान मोदी कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी हजारों की संख्या में जुटे भारतीय समुदाय के लोगों बीच पहुंचे तो पूरा स्टेडियम मोदी-मोदी, मोदी है तो मुमकिन है और भारत माता की जय के नारों से आसमान गूंज उठा। पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज अबू धाबी में आप लोगों ने नया इतिहास रच दिया है। आज हर धड़कन कह रही है कि भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और यूएई दोनों देश साथ मिलकर चले हैं, साथ मिलकर आगे बढ़े हैं। यूएई भारत का तीसरा बड़ा ट्रेड पार्टनर है। आज यूएई सातवां बड़ा निवेशक है। हम दोनों देश ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ बिजनेस डूइंग बहुत अधिक सहयोग कर रहे हैं। आज भी हमारे बीच जो समझौते हुए हैं, वे इसी कमिटमेंट को आगे बढ़ा रहे हैं। हम अपने वित्तीय सिस्टम को बढ़ा रहे हैं। टेक के क्षेत्र में भी दोनों देश लगातार मजबूत हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया की प्रशंसा दुनियाभर में हो रही है। संयुक्त अरब अमीरात में जल्द ही यूपीआई शुरू होने जा रहा है। इससे यूएई और भारत अकाउंट्स के बीच सीमलेस मूवमेंट संभव हो पाएगा। बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार को खाड़ी देशों की यात्रा के बीच यूएई पहुंचे। पीएम मोदी ने इस अवसर को दोनों देशों के संबंधों में एक अद्भुत क्षण बताया। उन्होंने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण के लिए यूएई के राष्ट्रपति को धन्यवाद भी दिया। पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि जब भी मैं यहां आपसे मिलने आता हूं, मुझे हमेशा लगता है कि मैं अपने परिवार से मिलने आया हूं। हम पिछले सात महीनों में पांच बार मिले हैं, यह बहुत दुर्लभ है और हमारे करीबी रिश्ते को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा निमंत्रण स्वीकार करने और वाइब्रेंट गुजरात समिट के लिए मेरे गृह राज्य गुजरात आने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। आपने इस आयोजन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और दुनिया में इसकी प्रतिष्ठा बढ़ी है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति नाहयान ने यूपीई रुपे कार्ड सर्विस का शुभारंभ किया। नाहयान ने इसकी शुरुआत करने के लिए अपने नाम के कार्ड को स्वाइप किया। मोदी ने इसे देश की बड़ी उपलब्धि करार दिया।दोनों देशों के बीच समझौतों को लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया। इसके मुताबिक, दोनों नेता कई द्विपक्षीय समझौतों के आदान-प्रदान के गवाह बने हैं। इनमें तत्काल भुगतान प्लेटफॉर्म यूपीआई (भारत) और एएएनआई (यूएई) को इंटरलिंक करने से जुड़ा समझौता शामिल है। बता दें कि पीएम मोदी के हाथों अबू धाबी में स्वामी नारायण के मंदिर का उद्घाटन भी अपने आप में ऐतिहासिक है।