मी टू मामले में गूगल के 48 स्टाफ बर्खास्त

 26 Oct 2018  1302

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

 

मी टू मामले में लगातार खुलासे होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में गूगल का नाम भी शामिल हो गया है. गूगल ने अपने 48 कर्मचारियों को यौन शोषण के आरोप में लिप्त होने पर नौकरी से निकाल दिया. इनमें से 13 सीनियर कर्मचारी थे जिन्हें गूगल ने नौकरी से बर्खास्त किया है. ये आंकड़ा पिछले 2 सालों का है. इतना ही नहीं यौन उत्पीड़न के आरोप में निकाले गए इन कर्मचारियों में से किसी को भी कंपनी ने एग्जिट पैकेज भी नहीं दिया. ये बात खुद गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने बताई है. उन्होंने बताया कि गूगल ने अपने कर्मचारियों को एक ई मेल के जरिये ये चेतावनी देते हुए कहा है कि यौन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी सख्त एक्शन लेगी.