बीयर की बॉटल से भगवान गणेश का हटा नाम

 27 Oct 2018  1299
संवाददाता/in24 न्यूज़.
हिंदू धर्म में आस्था रखनेवालों के लिए प्रथम पूज्य गणपति का गलत इस्तेमाल करके लंदन की एक शराब बनानेवाली कंपनी ने बीयर की बॉटल पर भगवान गणेश के नाम के साथ तस्वीर का भी इस्तेमाल किया था, मगर अब खबर है कि भारी विरोध के बाद कंपनी ने अपना इरादा बदलकर भगवान गणेश की तस्वीर हटा दी है. गौरतलब है कि उत्तरी इंग्लैंड में बीयर बनाने वाली एक कंपनी ने शुक्रवार को पुष्टि की कि वह कुछ महीने पहले बनाई गई अपनी विशेष बीयर के ब्रांड नेम ‘गणेश’ को वापस ले रही है। वेस्ट योकशायर स्थित विशबोन ब्रूअरी लिमिटेड ने पिछले महीने मैनचेस्टर में बीयर उत्सव में भारतीयों को आकर्षित करने के लिए उनके स्वाद के हिसाब से नींबू, धनिया, अंगूर और बाबूने के फूल (कैमोमिल) से तैयार बीयर का नाम “गणेश” रखा था। अमेरिका की यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ हिंदुइज्म के अध्यक्ष राजन जेद समेत अन्य लोगों ने हिंदू भगवान का नाम बीयर ब्रांड के तौर पर रखे जाने पर आपत्ति जताई थी।