समुन्द्र में बन रहा है दुनिया सबसे ऊंचा स्मारक

 01 Nov 2018  1496
संवाददाता/in24न्यूज़/ मुंबई।   
समुंद्र के बीच में बन रही छत्रपति शिवाजी महाराज की स्मारक की तैयारियां जोर- शोर से शुरू हो गयी है. स्मारक को देखने आने वाले लोगों के लिए विशेष बोट के साथ ही एक अलग जेटी बोट व्यवस्था की गयी है. जिसमे जाने वाले लोग खड़े होकर जा सकते हैं. मुंबई स्थित समुन्द्र में बनने वाली शिवाजी की मूर्ति को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है.वहीं मिलीजानकारी के अनुसार शिवाजी की बनने वाली मूर्ति की ऊंचाई 210 मीटर की बनायीं जा रही है जो स्टैचू ऑफ यूनिटी के बाद दुनिया का सबसे ऊँची स्मारक है.महाराष्ट्र मैरिटाइम बोर्ड (एमएमबी) ने नरीमन पॉइंट स्थित एनसीपीए के पास की 4 एकड़ जमीन जेटी बोट के लिये चिन्हित किया है.एमएमबी के सीईओ विक्रम कुमार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी का स्मारक दुनिया का सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल होगा विक्रम कुमार ने बताया कि जेटी बनाने के लिए करीब 4 एकड़ जमीन चाहिए जो सरकार के पास उपलब्ध नहीं है.250 करोड़ की लागत से बनने वाले इस जेटी को एनसीपीए के पास बनाया जाएगा .उन्होंने बताया की जेटी के अलावा यहां कई तरह की सुविधाएं पैसेंजर को दी जाएंगी दुनिया की सबसे ऊँची बनी मूर्ति यानी सरदार वल्लभ पटेल की प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी का एक दिन पहले ही 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनावरण किया है।