पाकिस्तान में विस्फोट से 25 की मौत

 23 Nov 2018  1384

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

पाकिस्तान लगातार आतंकी हमलों की आग में झुलसता जा रहा है. गौरतलब है कि पाकिस्तान केअशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भीड़भाड़ वाले बाजार में मदरसे के पास शुक्रवार को हुए शक्तिशाली बम धमाके में कम से कम 25 लोगों की जान चली गई जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक कबीलाई जिले और कजई जिले के कलाया इलाके में जुमा बाजार में यह विस्फोट हुआ। एक पाकिस्तानी समाचार चैनल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई है, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।