पाकिस्तान में भी विजय माल्या जैसा भगोड़ा
08 Dec 2018
1308
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भगोड़ा विजय माल्या ने सिर्फ भारत के बैंकों को ही चूना नहीं लगाया बल्कि उसने पाकिस्तान को भी ऐसा करने का आईडिया दे दिया था. पाकिस्तान में भी एक विजय माल्या जैसा कांड करके शाहीन एयर इंटरनेशनल का मालिक एहसान खालिद सहबई विदेश भाग गया है. पाकिस्तान की खस्ता आर्थिक हालत इस समय पूरी दुनिया के सामने आ चुकी है. एक तरफ भारी कर्ज के कारण पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान आर्थिक स्थिति को संभालने में लगे हुए हैं. इसे लेकर उन्होंने आईएमएफ से भी मदद की गुहार भी लगाई थी. ऐसे में पाकिस्तान में भी एक 'विजय माल्या' जैसा केस सामने आया है. पाकिस्तान की एक निजी एयरलाइन के मालिक पर 1.36 बिलियन लेकर विदेश भागने का आरोप है. पाकिस्तान की निजी एयरलाइन शाहीन एयर इंटरनेशनल पर आरोप है कि वो मुल्क के करोड़ों रुपये का घोटाला करके विदेश भाग गया है. ध्यान देने की बात ये हैं कि इस एयरलाइन के चेयरमैन काशिफ महमूद सहबई और इसके सीईओ एहसान खालिद सहबई का नाम पहले से ही 'एक्जिट कंट्रोल लिस्ट' में शामिल है. इस लिस्ट में शामिल होने का मतलब है कि ये लोग देश छोड़कर नहीं भाग सकते हैं. लेकिन पाकिस्तान में ये दोनों लिस्ट में नाम होने के बावजूद भी करोड़ों का घोटाला करके विदेश भागने में सफल हो गए. इन दोनों पर एयर लाइन ऑपरेशन का भी 136 लाख रुपये(भारतीय मुद्रा) बकाया है. गौरतलब है कि इन दोनों की भागने की आशंका पहले से ही पकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण को थी. इसी के चलते पाकिस्तान के गृह मंत्रालय को भी इस बारे में जानकारी दी गई थी.