नैरोबी में आतंकी हमला, 14 लोग मरे

 16 Jan 2019  1303

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

नैरोबी में चरमपंथियों ने एक होटल और कार्यालय परिसर पर हमला कर दिया. जिसमें 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि हमला के वक्त परिसर से विस्फोटों और भारी गोलाबारी की आवाजें सुनाई दीं. खबरों के मुताबिक इस हमले में 14 लोगों की मौत हुई है जिनमें कुछ अमेरिकी भी शामिल हैं. हमले के बाद लोग दहशत में आए गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. सोमालिया के इस्लामी चरमपंथी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है. बता दें कि इस संगठन ने 2013 में वेस्टगेट मॉल पर भी हमला किया था जिसमें 67 लोगों की मौत हो गई थी.