ट्रंप को उम्मीद है भारत-पाक के रिश्ते में सुधार की

 28 Feb 2019  1214
संवाददाता/in24 न्यूज़।  

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है और कहा है कि हमारी दोनों देशों के साथ बातचीत चल रही है और जारी तनावों के बीच एक अच्छी खबर आज आप सभी लोगों को मिलने वाली है। इसी के साथ ट्रंप ने कहा कि हो सकता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से चल रहा तनाव समाप्त हो जाए।राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान को आगाह करते हुए कहा कि आतंकवाद के विरोध में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को लागू करना ही पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक नया प्रस्ताव पेश किया है। इसी बीच पाकिस्तान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि तीनों सेना मिलकर शाम को 5 बजे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। जिसमें कई बड़ी जानकारी सामने आ सकती है। ट्रंप की उम्मीद में कितना डैम है यह तीनों सेना के संयुक्त प्रेस  कॉन्फ्रेंस के बाद पता चल जाएगा।