पाक ने किया समझौता एक्सप्रेस रद्द
28 Feb 2019
1332
संवाददाता/in24 न्यूज़।
समझौता एक्सप्रेस की शुरुआत इसलिए की गई थी कि भारत और पाकिस्तान के लोग इससे सफर करेंगे। मगर फिलहाल इसे पाकिस्तान द्वारा रद्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बाद आज पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया. हालांकि बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली दो रेल सेवाओं में से एक समझौता एक्सप्रेस पहले की तरह ही चलती रहेगी. इस ट्रेन को भारत की ओर से बुधवार को 27 यात्रियों के साथ रवाना किया गया था. भारत से बुधवार को रवाना हुई समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को आज अटारी पहुंचना था. खबरों के मुताबिक ये ट्रेन लाहौर ही नहीं आई. ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलती है. दिल्ली से बुधवार और रविवार को ट्रेन अटारी जाती है और फिर लाहौर जाती है. ट्रेन लाहौर से अटारी के लिए सोमवार और गुरुवार को चलती है जोकि दिल्ली आती है. ट्रेन को लाहौर से गुरुवार को रवाना नहीं किया गया.