अजहर मसूद के 2 भाइयों समेत 44 आतंकी गिरफ्तार
06 Mar 2019
1263
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जैश-ए-मोहम्मद के सरगना अज़हर मसूद के 2 भाइयों के साथ ही 44 आतंकियों को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर भारत समेत अंतर्राष्ट्रीय दबाव काफी पड़ रहा है. चारों तरफ घिरे ने जैश सरगना मसूद अजहर के दो भाइयों समेत 44 आतंकियों को गिरफ्तार किया. पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री शहरयार अफ्रीदी ने कहा कि मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ और हम्माद अजहर समेत 44 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान मंत्री शहरयार ने कहा है कि ये गिरफ्तारियां किसी भी दबाव के चलते नहीं की गई है. शहरयार ने दावा किया है कि इमरान सरकार का ये कार्रवाई किसी बाहरी दबाव के चलते नहीं लिया गया है. उनके मुताबिक, ये कार्रवाई सभी प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ की गई है. पाकिस्तान सरकार की इस कार्रवाई में जैश सरगना मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ और हम्माद अजहर की गिरफ्तारी की गई है.