केन्या जा रहा विमान क्रैश, 157 यात्रियों की मौत

 10 Mar 2019  1274

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

इथोपियन एयरलाइंस के बोइंग-737 विमान के क्रैश होने की खबर सामने आई है. गौरतलब है कि केन्या जा रहे एक विमान के क्रैश होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस विमान में 149 यात्री और 8 क्रू मेंबर्स शामिल थे. जानकारी के मुताबिक इथोपियन एयरलाइंस के बोइंग-737 विमान ने केन्या की राजधानी नैरोबी के लिए उड़ान भरी थी. विमान में चालक दल के 8 सदस्यों के साथ कुल 157 लोग सवार थे. सभी के मारे जाने की खबर है. विमान के टेकऑफ करने के करीब दस मिनट बाद ही विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया और विमान रडार से गायब हो गया. इथोपिन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की है. हादसा स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 8:44 बजे हुआ. इथोपिया के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि ये विमान राजधानी अदिस अबाबा से नैरोबी की नियमित उड़ान पर था. हालांकि अभी तक विमान के बारे में ये जानकारी नहीं मिली है कि विमान कहां पर क्रैश हुआ है. इथोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने विमान में सवार लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. बता दें कि इथोपियन एयरलाइंस को अफ्रीका की सबसे बड़ी एयरलाइंस माना जाता है.