आतंकी हाफिज सईद का विला गुरुग्राम में जब्त

 12 Mar 2019  1215

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आतंकी हाफिज सईद के पैसों से करोड़ों की रकम में गुरुग्राम में खरीदे गए विला को प्रवर्तन निदेशालय ने कुर्क कर लिया. बता दें कि हाफिज सईद 2008 के मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक गुुरुग्राम में यह विला सईद के फाइनेंसर कश्मीरी व्यापारी जहुर अहमद शाह वटाली ने खरीदा था. पिछले साल वटाली को एनआईए ने आतंकी संगठनों को फंडिंग करने के मामले में दबोचा था.
प्रवर्तन निदेशालय का मानना है कि यह विला फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन के पैसों से खरीदा गया था. जिसे सईद पाकिस्तान में चलाता है. जांच एजेंसियों का मानना है कि विला खरीदने के लिए यह पैसा संयुक्त अरब अमीरात से हवाला के जरिए भारत पहुंचा था. इस पैसों का मकसद आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना भी था. ईडी ने फरवरी में एफआईएफ के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. इसी केस के तहत गुरुग्राम का विला कुर्क किया गया है.