पाकिस्तान में दो रोटी की जगह एक रोटी खाने की सलाह

 08 Apr 2019  1167

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान की हालत किस क़दर खस्ता है इसका अंदाज़ा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के ख़ास और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा स्पीकर मुस्ताक गानी के बयान से लगाया जा सकता है कि दो रोटी की जगह एक रोटी खाएं। गौरतलब है कि पाकिस्तान पुलवामा हमले के बाद से महंगाई की मार झेल रहा है. पाक की जनता महंगाई से बेहाल है. इसी बीच इमरान खान के नेता का एक विवादित बयान सामने आया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के नेता ने महंगाई की मार झेल रहे लोगों को इससे बचने का बड़ा ही भद्दा तरीका बताया. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा स्पीकर मुस्ताक गानी ने लोगों को जो ट्विटर पर सलाह दी, उससे ट्विटर पर हंगामा मचा हुआ है.
मुस्ताक ने कहा, "मंहगाई के दौर में लोगों को रोटियों की संख्या कम कर देनी चाहिए." 'मीट द प्रेस' कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "दो रोटी के बजाय एक रोटी ही खाएं."