कंगाल पाकिस्तान की टूट सकती है कमर
22 May 2019
1127
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कंगाली की तरफ बढ़ता पाकिस्तान के सामने एक के बाद एक मुसीबत आती जा रही है. इन्हीं सबके बीच पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने बेंचमार्क ब्याज दर को बढ़ाकर 12.25 फीसदी कर दिया है. ब्याज दर बढ़ने से वहां लोन महंगा हो जाएगा. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने अगर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिलने वाले राहत पैकेज के लिए शर्तें मान ली तो वहां करीब 10 लाख लोगों की नौकरियां जा सकती है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को 6 अरब डॉलर का राहत पैकेज मंजूर किया है. वहीं अगर पाकिस्तान आईएमएफ की शर्तों को मान लेता है तो पाकिस्तान के हालत और खस्ता होने की पूरी आशंका है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएमएफ की शर्तों को मानने पर पाकिस्तान में करीब 10 लाख लोगों की नौकरियां जा सकती हैं.