पीएम मोदी ने इमरान खान को इलाकों को आतंकमुक्त करने के लिए पत्र लिखा
20 Jun 2019
1115
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आतंकियों को पनाह देनेवाले देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पत्र का जवाब पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बधाई संदेश का जावब दिया है. उन्होंने इमरान खान को पत्र भेजा है जिसमें इलाकों को आतंक मुक्त बनाने की बात की गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने चिट्ठी में लिखा, 'भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना चाहता है,शांति,स्थिरता और विकास चाहता है'. इसी के साथ उन्होंने इस पत्र में आतंक मुक्त क्षेत्रों की वकावल भी की. हालांकि दोनों देशों के बातचीत के प्रस्ताव पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. पत्र में आतंक मुक्त माहौल की वकालत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत के लिए सबसे पहले जनता का विकास मायने रखता है. उन्होंने कहा कि हम पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना चाहते हैं, लेकिन क्षेत्रों को आतंकमुक्त बनाना होगा. बता दें पाकिस्तान लगातार भारत के सामने बातचीत का प्रस्ताव रख रहा है लेकिन भारत का रुख साफ है कि पहले पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. जब तक पाकिस्तान ऐसा नहीं करता, बातचीत की कोई संभावना नहीं है.