पाकिस्तान में मरियम नवाज़ का इंटरव्यू जबरन रोका गया

 12 Jul 2019  1035
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आज़ादी की बात की जाती है, मगर पाकिस्तान में अब ऐसा नहीं है. गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ के बहाने इमरान खान सरकार ने प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बोला है. गुरुवार को मरियम नवाज़ का इंटरव्यू जबरन रोक दिया गया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ की नेता मरियम नवाज़ का इंटरव्यू एक पाकिस्तान न्यूज चैनल पर शुरू हुआ था. इसके चंद मिनट बाद ही इसे रुकवा दिया गया. इससे पहले 1 जुलाई को वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर द्वारा पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के इंटरव्यू को प्रसारित होने के कुछ ही मिनटों के भीतर ही रोक दिया गया था. इंटरव्यू रोके जाने के को लेकर 'हम न्यूज' में काम करने वाले पाकिस्तान के पत्रकार नदीम मलिक ने ट्वीट कर बताया कि अभी-अभी मरियम नवाज़ के इंटरव्यू को जबरदस्ती रोक दिया गया है. हालांकि, नदीम मलिक के ट्विटर हैंडल पर मरियम नवाज़ का पूरा इंटरव्यू उपलब्ध था.