पाकिस्तान में मुर्दे भी महंगाई से बेबस

 18 Jul 2019  1156
संवाददाता/in24 न्यूज़.   

ज़िंदा इंसान तो महंगाई से ग्रस्त और ट्रस्ट हो सकता है पर पाकिस्तान में अब मुर्दे महि महंगाई से बेबस हो गए हैं. पाकिस्तान की जनता की कमर महंगाई ने तोड़कर रख दी है और अब तो मरनेवाले भी महंगाई की भेंट चढ़ रहे हैं. जी हाँ, मरने के बाद भी पाकिस्तान की सरकार अपनी जनता को को राहत नहीं दे रही. गौरतलब है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने लाहौर में शव को दफनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली कब्रों की कीमत 1 हजार रुपए से 1500 पाकिस्तानी रुपए बढ़ाने का फैसला लिया है. पाकिस्तानी अखबारों के मुताबिक इस सुझाव को लाहौर नगर निगम ने मंजूरी के लिए सरकार को भेज दिया है. इस सुझाव में दलील दी गई है कि बढ़ाई गई रकम का इस्तेमाल कब्रिस्तानों की देखभाल के लिए किया जाएगा.