ऑस्ट्रेलिया में गीता की शपथ

 31 Jul 2019  1034

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
आज भी अदालतों में गवाह से गीता पर हाथ रखकर शपथ लेने की परंपरा जारी है. मगर ऑस्ट्रेलिया में कोई विधायक गीता पर हाथ रखकर शपथ लेगा ऐसा शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा! मगर सच है कि ऑस्ट्रेलिया की विधानसभा यानि ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरेटरी असेंबली में भारतीय मूल के दीपक राज गुप्ता ने मंगलवार को भगवद् गीता पर हाथ रखकर विधायक पद की शपथ ली. दीपक राज महज 30 साल के हैं और वह ऑस्ट्रेलिया की विधानसभा में विधायक बनने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति हैं. दीपक राज साल 1989 में ऑस्ट्रेलिया गए थे. भगवद् गीता पर हाथ रखकर विधायकी की शपथ लेने के फैसले पर उन्होंने कहा कि वह पहले ही इसके बारे में सोच चुके थे. ऑस्ट्रेलिया में बाइबल पर हाथ रखकर शपथ ली जाती है लेकिन जब मैंने अपनी इच्छा बताई तो असेंबली के अफसरों ने नियम चेक किए कि क्या कोई सदस्य अन्य धर्म के ग्रंथ पर हाथ रखकर शपथ ले सकता है? दीपक ने बताया कि जब अफसरों को किसी तरह की बंदिशें नहीं लगीं तो उन्होंने मुझे गीता पर हाथ रखकर शपथ लेने की अनुमति दे दी. इसके बाद मैं विधानसभा में अपने साथ भगवद् गीता की एक प्रति लेकर गया था. दीपक ने शपथ लेने के बाद भगवद् गीता को ऑस्ट्रेलिया की असेंबली में बतौर सोविनियर के तौर पर गिफ्ट कर दिया.