कश्मीर की मध्यस्थता चाहते हैं ट्रंप

 02 Aug 2019  1072
संवाददाता/in24 न्यूज़.   
जम्मू-कश्मीर का मामला कितना गंभीर है यह भारत सरकार से बेहतर कोई नहीं जानता। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि इस मामले में वह मध्यस्थता करें.गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार भी कहा कि अगर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी चाहें तो वह कश्मीर की मध्यस्थता के लिए तैयार हैं. ट्रंप ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की मध्यस्थता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तय करना है.
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि इमरान खान और पीएम मोदी को एक साथ आना चाहिए. ट्रंप ने कहा कि अगर पीएम मोदी को लगता है कि कश्मीर मसले पर किसी को मध्यस्थता करनी चाहिए, तो वह कुछ कर सकते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच ये लड़ाई लंबे वक्त से चल रही है. ट्रंप के बयान को लेकर भारतीय संसद में भी काफी बवाल मचा था. इसके बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी की इस मामले में कोई बात नहीं हुई है. हालांकि देश की विपक्षी पार्टियां इस मामले में पीएम मोदी को सामने आकर जवाब देने की बात कही थी.