370 हटाने से पाकिस्तान में विरोध

 07 Aug 2019  1029
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

भारत में जिस तरह जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया गया है उससे यहां के विपक्ष की तरह पाकिस्तान भी बौखला गया है. बताया जा रहा है कि अब पाकिस्‍तान भारत में अपने उच्‍चायुक्‍त को वापस बुलाने पर विचार कर रहा है. पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है. पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र में मंगलवार को एक प्रस्‍ताव पेश कर भारत द्वारा अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को वापस लिए जाने का विरोध किया गया. पाकिस्तान के संसदीय मामलों के संघीय मंत्री आजम खान स्वाती ने कश्मीर घाटी में भारतीय कदम की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया. पाकिस्‍तान की संसद में विपक्ष ने अनुच्छेद 370 में संशोधन से संबंधित एक खंड को न जोड़े जाने को लेकर विरोध जाहिर किया.