समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्तान ने रोका
08 Aug 2019
984
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद इस क़दर घबरा गया है कि उसने यात्रियों से भरी समझौता एक्सप्रेस को वाघा बॉर्डर पर रोक दिया है. गौरतलब है कि हर तरह के व्यापार पर रोक लगाने, द्विपक्षीय संबंधों को खत्म करने और राजनयिक संबंध को तोड़ने जैसी घोषणाएं करने वाले पाकिस्तान ने अब लाहौर-नई दिल्ली के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस की सेवा को बंद करने का फैसला किया है. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो लाहौर से नई दिल्ली के बीच अब समझौता एक्सप्रेस अगले आदेश तक नहीं चलेगी. इससे पहले पाकिस्तान ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के विरोध स्वरूप समझौता एक्सप्रेस सेवा को समाप्त कर दिया था. कुछ दिनों तक सेवा निलंबित रही थी, जिसके बाद 4 मार्च को पाकिस्तान ने इस सेवा को बहाल करने का फैसला लिया था. बता दें कि यह ट्रेन लाहौर से सोमवार और गुरुवार को चलती है.