पहले समझौता एक्सप्रेस और अब थार एक्सप्रेस को पाकिस्तान ने रोका
09 Aug 2019
1132
संवाददाता/in24 न्यूज़.
समझौता एक्सप्रेस बंद करने के बाद पाकिस्तान ने अब थार एक्सप्रेस को रोक दिया है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पाकिस्तान इस तरह बौखलाया हुआ है कि एक के बाद एक भारत के खिलाफ कदम उठा रहा है. गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस रोकने के बाद पाकिस्तान ने जोधपुर से पाकिस्तान चलने वाली थार एक्सप्रेस को रोक दिया है. साल 2006 में शुरू थार एक्सप्रेस पिछले 10 साल में 27 फेरे रद्द हुए हैं. एक बार फिर से पाकिस्तान ने इसे रद्द कर दिया है. पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने घोषणा की कि थार एक्सप्रेस सेवाओं (जोधपुर-कराची) को रोक दिया जाएगा. वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'पाकिस्तान द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई है. यह हमसे सलाह के बिना किया गया है. हमने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है. हमारा मानना है कि पाक द्वारा जो कुछ भी किया जा रहा है, वह द्विपक्षीय संबंध में एक खतरनाक तस्वीर पेश करना है.'