आतंकी हाफिज सईद के पोस्टर में इमरान

 26 Aug 2019  1017
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

पाकिस्तान की कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क है, वर्ना अपने देश में 40 आतंकी संगठन की बात कहने वाले इमरान खान आखिर आतंकी हाफिज सईद के पोस्टर में नज़र क्यों आते! गौरतलब है कि एक तरफ जहां पाकिस्तान दुनियाभर में आतंक के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने के दावे कर रहा है तो वहीं लगातार कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है जिससे पाकिस्तान का असली चेहरा सबके सामने बेनकाब हो रहा है. एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है. दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ पोस्टरर्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर भी नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर हाफिस सईद और इमरान खान वाले पोस्टरों को शेयर करते हुए यूजर्स इमरान खान पर सवाल उठा रहे हैं. इन पोस्टरर्स में इमरान खान के साथ-साथ अन्य कई लोगों की तस्वीरें भी लगी हुई हैं. इसके साथ पोस्टर पर जश्न ए आजादी भी लिखा हुआ है. बता दें, ये मामला ऐसे समय में सामने आया है जब अतंरराष्ट्रीय मंचों से लगातार पाकिस्तान पर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने का दबाव बनाया जा रहा है. उधर इमरान खान भी कई बार इस बात का दावा कर चुके हैं कि वह आतंकवाद से निजात चाहते है. हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान की तरफ से प्रभावी कदम उठते नजर नहीं आ रहे हैं.