जम्मू-कश्मीर पर ट्रम्प के सामने बोले पीएम मोदी हमारा मामला द्विपक्षीय
26 Aug 2019
1023
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जम्मू-कश्मीर मसले पर भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई है तो वहीं पाकिस्तान को ज़ोरदार झटका लगा है. गौरतलब है कि जी-7 सम्मेलनके दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात हुई. इस मुलाकात से पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है. कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका से मदद की उम्मीद लगाए पाकिस्तान को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने झटका देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान मिलकर इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं. पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदल गए. पहले कश्मीर की मध्यस्था की बात करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देश मिलकर इस मसले को सुलझा लेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने कहा कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है. भारत और पाकिस्तान मिलकर इसे सुलझा लेंगे. किसी भी देश को इसमें इसमें कष्ट देने की जरूरत नहीं है. हम बातचीत से मसले सुलझाएंगे.