महिलाओं को अब बांग्लादेश में वर्जिनिटी बताने की जरूरत नहीं होगी

 28 Aug 2019  1043

संवाददाता/in24 न्यूज़।   

महिला अगर अपने चरित्र पर सवाल उठता हुआ देखती है तो उसे जहां दुःख होता है, वहीं वह अपमानित भी महसूस करती है. गौरतलब है कि दुनिया भले ही 21वीं सदी में जी रही है पर अभी भी कई देशों में महिलाओं को शादी के लिए वर्जिनिटी टेस्‍ट देना पड़ता है. अज़रबैजान में शादी की रात को दुल्हन के कुंआरेपन (वर्जिनिटी का पता लगाने की परंपरा है तो कॉकेसस में शादी की रात के बाद सुबह सुबह बेडशीट का मुआयना किया जाता है. वहीं बांग्‍लादेश में शादी के रजिस्‍ट्रेशन फार्म पर महिलाओं को बताना पड़ता था कि वो वर्जिन हैं या नहीं. बांग्‍लादेश की हाई कोर्ट ने अब महिलाओं को इस अपमानजनक स्‍थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब बांग्लादेश में महिलाओं को शादी के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में वर्जिनिटी बताने की जरूरत नहीं होगी. यहां के हाईकोर्ट ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मौजूद 'कुमारी' शब्द को बदल दिया जाए. इससे पहले महिलाओं को बताना पड़ता था कि वे वर्जिन हैं या नहीं. हालांकि, सरकार की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि कब से इसे लागू कर दिया जाएगा.