बौखलाया पाकिस्तान कराची में करेगा मिसाइल परीक्षण

 28 Aug 2019  1167

संवाददाता/in24 न्यूज़।   
बौखलाया पाकिस्तान कराची में मिसाइल परीक्षण करनेवाला है. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 पर लिए गए भारत के ऐतिहासिक फैसले के बाद से पाकिस्तानी सरकार में खलबली मची हुई है. पाकिस्तान सरकार ने तीन दिनों के लिए कराची का एयर स्पेस बंद कर दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान ने नौसेना को भी एक नोटिस जारी किया और सतर्कता बरतने के लिए कहा है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो पाकिस्तान मिसाइल परीक्षण करने की तैयारी में है. इससे पहले पाकिस्तान ने भारत को परमाणु युद्ध और संयुक्त राष्ट्र संघ में जाने की धमकी दी थी. मीडिया के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने कराची के पास सोनमियानी उड़ान परीक्षण रेंज से संभावित मिसाइल टेस्ट फायरिंग के कारण एयरमेन को नोटिस और नौसेना की चेतावनी जारी की है. पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया ने बताया कि पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण आज एक नोटम जारी किया है. इस नोटम में कहा गया है कि कराची हवाई क्षेत्र के तीन मार्ग 28 अगस्त से 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.