हाउडी मोदी में दुनिया देखेगी पीएम का जलवा
20 Sep 2019
947
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पूरी दुनिया में मोदी ने जिस तरह भारत का स्वाभिमान बढ़ाया है उसे देखते हुए कई देश मोदी के साथ मिलकर योजनाओं पर काम करना चाहते हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में अमेरिका के मैडिसन स्क्वायर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम की तब काफी चर्चा हुई थी. अब एक बार फिर पीएम मोदी अमेरिका में 22 सितंबर को एक कार्यक्रम करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम का इंतजार अमेरिका समेत पूरी दुनिया कर रही है. कार्यक्रम को हाउडी मोदी इवेंट नाम दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पीएण मोदी के साथ इस प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. अमेरिका में पोप के बाद किसी विदेशी नेता का यह सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी अमेरिका में ये अब तक का सबसे बड़ा प्रोग्राम है. भारत से लेकर विदेश में हाउडी मोदी प्रोग्राम को लेकर चर्चा है. कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होने वाले हैं. शनिवार को पीएम मोदी इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका रवाना होंगे. पीएम मोदी को इसके लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस से होकर गुजरना था, लेकिन खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने उनके विमान के लिए अपना एयरस्पेस देने से मना कर दिया है. अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित 'टेक्सास इंडिया फोरम' में 22 सितंबर को एनआरजी स्टेडियम में एक सामुदायिक सम्मेलन में यह प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा.