जम्मू-कश्मीर पर ट्रंप ने जताई मध्यस्थता के लिए इच्छा
24 Sep 2019
961
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान और हिंदुस्तान के रिश्ते में जो खटास है उसके कई कारणों में से एक कारन जम्मू-कश्मीर भी है. और दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने के लिए एकबार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी इच्छा जताई है. गौरतलब है कि ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार पाक पीएम इमरान खान से मुलाकात की. ट्रंप ने कहा कि कश्मीर को लेकर भूमिका निभाने को तैयार हैं यदि भारत और पाकिस्तान दोनों से ऐसा करने के लिए तैयार हों. ट्रंप ने कहा कि मैं हमेशा मदद के लिए तैयार हूं. लेकिन यह इन दोनों सज्जनों पर निर्भर करता है. मैं तैयार हूं और सक्षम हूं. अगर दोनों ऐसा चाहते हैं तो मैं इसे करूंगा. ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ संयुक्त रूप से पत्रकारों से भी बातचीत की. इस दौरान ट्रंप ने कहा “मेरे पीएम मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और पीएम खान के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं. मैं मध्यस्थ के रूप में कभी असफल नहीं हुआ. मैंने पहले भी यह किया है, लेकिन सामने वाले दोनों पक्ष मुझसे कहें.'' मंगलवार को मोदी और ट्रंप द्विपक्षीय वार्ता के लिए मिलेंगे. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तानी मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कम से कम तीन बार स्पष्ट कर दिया कि दोनों पक्षों द्वारा पूछे जाने पर ही वह मदद करेंगे. ट्रम्प ने ह्यूस्टन कार्यक्रम में मोदी के भाषण का भी उल्लेख किया, जहां पीएम मोदी ने ने परोक्ष रूप से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आह्वान करते हुए पाकिस्तान को संदर्भित किया था. इस दौरान डॉनल्ड ट्रंप जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कश्मीर पर लगातार ट्रंप से सवाल पूछे तो वह नाराज हो गए. उन्होंने पाक पीएम इमरान खान से पूछा आप ऐसे रिपोर्टर लाते कहां से हो? एक पाकिस्तानी पत्रकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा था कि कश्मीर में 50 दिनों से इंटरनेट, फूड सप्लाई, सब बंद हैं.