जैश-ए-मोहम्‍मद ने अपना नाम बदलकर मजलिस-वुरासा-ए-शाहुदा जम्मू वा कश्मीर किया

 24 Sep 2019  994

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने अपना नाम बदलकर मजलिस-वुरासा-ए-शाहुदा जम्मू वा कश्मीर कर दिया है. गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले का जिम्‍मेदार संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने अपना नाम बदल लिया है. जैश-ए-मोहम्‍मद का नाम अब मजलिस-वुरासा-ए-शाहुदा जम्मू वा कश्मीर हो गया है. इसकी कमान मसूद अज़हर के छोटे भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर के पास है. यह भी कहा जा रहा है कि इस संगठन ने 30 आतंकियों का नया दस्‍ता तैयार किया है, जो भारत पर हमला करने की फिराक में है. मसूद अज़हर को ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किए जाने के बाद बीमार मसूद अज़हर इन दिनों पाकिस्तान के बहावलपुर में मरकज़ उस्मान-ओ-अली में रह रहा है और उसका भाई अब्दुल रऊफ असगर आतंकी गतिविधियों का काम देख रहा है. मजलिस-वुरासा-ए-शाहुदा जम्मू वा कश्मीर ने इस साल रैलियों में भारत, अमेरिका और इजरायल के खिलाफ जिहाद का ऐलान किया हुआ है. बताया जा रहा है कि इस संगठन ने 30 आत्मघाती हमलावरों का एक दस्‍ता तैयार किया है. बताया जा रहा है कि ये आतंकी सेना की छावनी और सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला कर सकते हैं. अब्दुल रऊफ ने इसी महीने बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग सेंटर को फिर से सक्रिय किया है. साथ ही भवालपुर और सियालकोट में आतंकियों की भर्तियां की जा रही है.