पीएम मोदी कश्मीर मुद्दे को सुलझा लेंगे: ट्रंप
25 Sep 2019
949
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आजकल हर तरफ ट्रंप और मोदी की चर्चा हो रही है. गौरतलब है कि मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई. बातचीत के एजेंडे में कश्मीर भी शामिल था. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि पीएम मोदी इतने सक्षम हैं कि वो कश्मीर मुद्दे को सुलझा लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं की पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान बातचीत शुरू करें. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों शख्स एक साथ एक मंच पर होंगे और जब ऐसा होगा तो निश्चित तौर पर कुछ सुखद समाचार सुनने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि जहां तक कश्मीर की बात है इस विषय पर पीएम मोदी पहले ही बहुत कुछ बोल चुके हैं. अमेरिका का मानना है कि दक्षिण एशिया में शांति और खुशहाली के लिए इस मुद्दे का सुलझना जरूरी है. लेकिन अमेरिका इसमें तब तक तीसरे देश की भूमिका में सामने नहीं आएगा जब तक दोनों पक्ष न चाहें.