कड़े फैसले लेने से हम पीछे नहीं हटते : पीएम मोदी

 25 Sep 2019  963

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत के प्रधानमंत्री अपने अंदाज़ में बयान देने के लिए जाने जाते हैं. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को न्यूयॉर्क के ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया है. उन्होंने कहा, मुझे भारत की भावनाओं, संभावनाओं, अपेक्षाओं और उम्मीदों पर तथा भारत की ग्रोथ स्टोरी और भारत के फ्यूचर डायरेक्शन पर अपनी बात रखने का अवसर दिया, इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप लोग अपनी बातचीत में अक्सर बिजनेस सेंटीमेंट की बात करते हैं. इस चुनाव में 130 करोड़ भारतीयों ने केवल अपना सेंटीमेंट ही नहीं जताया, बल्कि जजमेंट भी दे दिया है कि विकास ही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उन्होंने आगे कहा, यहां बैठे कारोबारी नेता समझ सकते हैं कि प्रगति के लिए दिया गया सक्षम जनादेश भारत में नए अवसरों के लिए एक घोषणा है. आज भारत के लोग सरकार के साथ हैं, जो कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने के लिए बड़े और कठिन फैसले लेते हैं. पीएम ने आगे कहा, हमारी नई सरकार को अभी 3-4 महीने ही हुए हैं. मैं कहना चाहता हूं कि ये तो अभी शुरुआत हुई है. अभी लंबा समय आगे बाकी है, इस सफर में भारत के साथ पार्टनरशिप करने के लिए ये पूरे विश्व के बिजनेस वर्ल्ड के लिए सुनहरा मौका है. पीएम मोदी ने आगे कहा, विकास में डालने वाले 50 कानून खत्म किए गए हैं. निवेश बढ़ाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं. भारत का युवा सबसे ज्यादा एप का इस्तेमाल करता है. भारत में तेजी गति से विकास हो रहा है. बेहतर निवेश के लिए भारत आएं. टैक्स का जाल हटाकर जीएसटी लागू किया गया है. 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने पर काम कर रहे हैं.