इंडोनेशिया में भूकंप से 20 की मौत

 26 Sep 2019  929

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
पाकिस्तान में भूकंप की घटना के बाद इंडोनेशिया के सुदूर क्षेत्र के मालुकु द्वीप में बृहस्पतिवार को 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप से कई मकान ध्वस्त हो गये और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई. यहां तक कि एक व्यक्ति की इसमें दबने से मौत हो गई. भूकंप संबंधी घटनाओं में कुल 20 लोगों की मौत हुई है. यहां रह रहे लोग घबराई हालत में अपने घरों से बाहर निकले. भूकंप स्थानीय समय आठ बजकर 45 मिनट पर आया. इंडोनेशिया के राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी और स्थानीय तलाश और बचाव कार्यालय ने बताया कि दो लोगों की मौत मलबे की चपेट में आने, एक अन्य व्यक्ति की मौत भूस्खलन की घटना में और एक महिला की मौत ऊंचे स्थान पर जाने के दौरान मोटरसाइकिल से गिरने से हो गयी. करीब 400,000 आबादी वाले अम्बोन शहर के निवासी घायल नागरिकों की मदद कर रहे हैं. ऐसी तस्वीरें सामने आयी हैं जिसमें घरों को तबाह, दीवार गिरी हुई और मलबा दिख रहा हैं. एक संवाददाता ने एम्बोन में बताया, मैं अपने परिवार के साथ सो रहा था तभी घर हिलने लगा. उन्होंने कहा, भूकंप वाकई बेहद शक्तिशाली था. हम अपने घरों से बाहर निकले और देखा तो हमारे पड़ोसी भी बाहर निकल रहे थे. सभी घबराए हुए थे. सुलावेसी के पालू में पिछले साल 7.5 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आयी सुनामी से 4,300 लोगों की मौत हो गयी थी या लापता हो गये थे. गौरतलब है कि मंगलवार को पाक अधिकृत कश्मीर में आये भूकंप में 30  लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गये थे.