मुंबई की छाती पर आतंकियों का नंगा नाच

 26 Nov 2023  628

संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई 

 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए हमलों (Mumbai Attack 15th Anniversary) की 15वीं बरसी के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और देश के लोगों से आतंकवाद से लड़ने की प्रतिज्ञा को फिर से याद करने की अपील की. भारत की मायानगरी के नाम से मशहूर मुंबई, जिसके बारे में कहा जाता है कि ये शहर कभी रुकता नहीं है और 26 नवंबर (26 November) को भी कुछ ऐसा ही था. हर दिन की तरह चहलकदमी थी, शहर पूरी तरह से सामान्य था और आने वाले खतरे से अनजान था. हर रोज की तरह उस दिन भी लोग शाम के समय समुद्र के किनारे ठंडी हवाओं का आनंद लेने बाहर निकले थे. कुछ लोग बाजार से सब्जी खरीद रहे थे लेकिन इस बीच शाम के करीब सात बजे कुछ आतंकी समुद्र के रास्ते इस शहर में घुस गए और फिर वो हुआ जो किसी ने इससे पहले सोचा भी नहीं था. निहत्थे लोगों पर गोलियों की बारिश की गई. देश के सबसे मशहूर होटल में लोगों को बंदी बनाकर गोली मारा गया. इस घटना ने देश को दहला दिया था. आज इस घटना 15 साल पूरे हो गए हैं लेकिन सवाल अब भी क्या अब भी कोई आतंकी ऐसे घुस सकता है क्या इस हमले को अंजाम देने वालों को सजा हुई. मुंबई आतंकी हमले में गिरफ्तार किया गया एकमात्र आतंकी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब को मुंबई के आर्थर रोड जेल में विशेष बैरक बनाकर रखा गया लेकिन एक अंतराल के बाद उसे फांसी दे दी गई. आज एक सवाल ये भी उठ रहा है कि वो कौन था जिसने ताज होटल में इतने बड़े पैमाने पर हथियार भेजे क्या जांच अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार किया या फिर जिस ताज में एक साधारण इंसान का गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करना वर्जित है उसी ताज में बड़ी मात्रा में हथियार किसने पहुंचाए ????