नवी मुंबई में 14 वर्षीय छात्रा को बांस की छड़ी से पीटा, महिला शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज
10 Dec 2023
518
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/नवी मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे नवी मुंबई में होमवर्क न करने पर टीचर ने एक 14 वर्षीय छात्रा की बुरी तरह से पिटाई कर दी, यही पिटाई का कृत्य महिला टीचर को महंगा पड़ गया. दरअसल, यह घटना है एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर की जिसमें एक महिला शिक्षिका ने गणित के होमवर्क में गलती पाए जाने पर 14 वर्षीय छात्रा की कथित तौर पर पिटाई कर दी. इसके बाद पीड़ित छात्रा के माता-पिता ने महिला टीचर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में आपराधिक मामला दर्ज करवा दिया. नवी मुंबई के कोपर खैरणे पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने पीड़िता के माता-पिता की शिकायत के हवाले से बताया कि घनसोली में कोचिंग सेंटर में काम करने वाले 35 वर्षीय आरोपी ने कथित तौर पर होमवर्क में गलतियों के लिए छात्रा को बांस की छड़ी से बुरी तरह पीटा. शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया. फिलहाल कोपरखैरणे पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.