ड्रग्स माफियाओं की चपेट में मुंबई
06 Oct 2019
966
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आर्थिक राजधानी मुंबई इन दिनों ड्रग्स माफियाओं की चपेट में है इसका खुलासा किया है मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने।मुंबई पुलिस की डीसीपी सीआईडी यूनिट 9 की टीम ने 1 किलो चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपियों में से एक का नाम यासीन अब्दुल उम्र 32 साल तो दूसरे का नाम बादशाह अब्दुल उम्र 29 साल है.मुंबई पुलिस के नारकोटिक्स विभाग के डीसीपी शिवदीप लांडे कि यदि माने तो गिरफ्तार आरोपी मुंबई हैदराबाद बेंगलुरु समेत अन्य शहरों के युवाओं को अपना निशाना बना कर उनका इस्तेमाल ड्रग्स तस्करी के इस काले कारोबार में किया करते थे इसके साथ साथ भारत में वृक्ष की सप्लाई के अलावा विदेशों में भी चरस भेजने का यह काम किया करते थे पुलिस के मुताबिक कुछ महीने पहले ही मुंबई एयरपोर्ट पर एक महिला और पुरुष के पास 2 किलो चरस होने की गुप्त सूचना मिली थी इस मामले में दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था बताया जाता है कि दोनों पति-पत्नी थे इसके अलावा 2 साल पहले चरस तस्करी के आरोप में दो महिलाओं को कांदिवली क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया था पुलिस को अब यह शक है इन दोनों ही मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की भूमिका हो सकती है दोनों आरोपी केरल के निवासी हैं पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर इन्हें हिरासत में लिया है और लगातार पुलिस इनसे पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है इनके साथ इनके और कौन-कौन से साथी हैं जो ड्रग्स की तस्करी में लिप्त हैं साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के तार कहीं अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफियाओं से तो नहीं जुड़े हैं फिलहाल मुंबई पुलिस के नारकोटिक्स विभाग एसपी शिवदीप लांडे की कार्रवाई ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ लगातार जारी है.