नवरात्री में गरबा खेलते समय दो गुटों में विवाद

 06 Oct 2019  976

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

 महाराष्ट्र के अकोला जिले से, जहां नवरात्रि के दौरान रात में गरबा खेलते समय दो गुटों में आपसी विवाद हो गया और देखते ही देखते इस विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया इससे पहले कि मामला शांत हो पाता कि दोनों गुटों की तरफ से जमकर लाठी और डंडे चले जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों पर लाठियां भांजनी पड़ी तब कहीं जाकर स्थिति नियंत्रण में आ पाई.लाठीचार्ज के दौरान लोगों ने भगदड़ मचाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया तब कहीं जाकर पूरा का पूरा मामला शांत हो पाया।विवाद के दौरान घायल व्यक्ति का नाम शिवम ठाकुर बताया जाता है जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.वहीं पुलिस ने देर रात अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.नवरात्र उत्सव के दौरान गरबा का यह आयोजन अकोला के मांगीलाल भूरिया विद्यालय में आयोजित किया गया था पूरे मामले की जांच सिटी कोतवाली पुलिस कर रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल छाया हुआ है..