अल कायदा के साउथ एशिया प्रमुख आसिम उमर को मार गिराया गया

 09 Oct 2019  939

संवाददाता/in24 न्यूज़  
अलकायदा को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उसका एक कुख्‍यात आतंकी संगठन अल कायदा का साउथ एशिया प्रमुख आसिम उमर को अमेरिका-अफगानिस्‍तान के संयुक्‍त ऑपरेशन में मार गिराया गया है. 2014 में अल कायदा की साउथ एशिया ब्रांच की स्‍थापना की गई थी. तब से आसिम उमर ही इसका प्रमुख था. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आसिम उमर को भगोड़ा घोषित किया हुआ है. अल कायदा इंडिया मॉड्यूल के कई आतंकियों की 2016 में गिरफ्तारी के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी. इसमें आसिम उमर उर्फ सनाउल हक़ का नाम भी था. आसिम उमर उत्तर प्रदेश के संभल के दीपा सराय इलाके का रहने वाला था. दूसरी ओर, उत्‍तर प्रदेश के एडीजी पीवी रामाशास्‍त्री का कहना है कि उन्हें भी ऐसी जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से मिली है और पुलिस जांच कर रही है. आसिम उमर का इतिहास खंगाला जा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि पाकिस्तानी नागरिक और एक्यूआईएस के सरगना आसिम उमर समेत छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. अफगानिस्‍तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत के तालिबान के प्रभाव वाले मूसा जिले में अमेरिकी और अफगानी सुरक्षाबलों ने 22 और 23 सितंबर की रात में यह कार्रवाई की.