शोपियां में आतंकियों ने की दो ट्रक ड्राइवरों की हत्या

 25 Oct 2019  915

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद जिस तरह की सुरक्षा और बदलाव की बात सोची गई थी उसमें लगातार खामियां नज़र आ रही हैं, क्योंकि आतंकवाद का खात्मा अबतक नहीं हो पाया है और आतंकी अपना शिकार करते जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने अब आम आदमियों को निशाना बनाना शुरु कर दिया है. गुरुवार को आतंकियों ने दो ट्रक चालकों की हत्या कर दी. बता दें कि दक्षिण कश्मीर पिछले दो सप्ताह में आम लोगों को निशाना बनाने की ये पांचवीं घटना है. इससे पहले 14 अक्टूबर को भी आतंकियों ने एक ट्रक चालक को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद एक सेब कारोबारी और एक मजदूर भी आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था.
घटना के बाद अधिकारियों ने बताया कि ट्रक चालक बिना सुरक्षाबलों को जानकारी दिए ही घाटी के अंदरूनी इलाके में चले गए थे. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया है. सुरक्षाबलों के मुताबिक, दो ट्रक चालकों के शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि एक घायल ट्रक चालक को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.