युवक की हत्या के बाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

 27 Oct 2019  886

संवाददाता/in24 न्यूज़.      
एक युवक की हत्या के बाद वाराणसी में जमकर बवाल हुआ. गुस्साए स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क पर धरना देकर बैठ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ इन लोगों की बहस हो गई. जिसके बाद नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें एसएसपी को चोटें आई हैं. मौके पर बनारस के आला अधिकारी, एडीजी, आईजी समेत कई थानों की फोर्स पहुंची और हालात पर काबू पाया. अभी भी इलाके में भारी तनाव बना हुआ है. बताया जा रहा है कि व्यापारी ने बदमाशों को पहचान लिया है और उनकी तलाश में अब पुलिस दबिश दे रही है. दरअसल, वाराणसी के सारनाथ इलाके में शुक्रवार की रात करीब 8.30 बजे एक सर्राफा व्यापारी गुड्डू सेठ दुकान बंदकर घर जा रहा था. रास्ते में बदमाशों ने उसे पकड़कर लूटने की कोशिश की. उसी समय सेना भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ने निकले स्थानीय युवक ने यह देखा तो वो व्यापारी को बचाने के लिए सामने आया और बदमाशों से भिड़ गया. तभी बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गए. बाद में स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसने दम तोड़ दिया.